LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

रंजय हत्याकांड में मामा की पेशी

अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश, अब 13 मई को होगी सुनवाई

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 7:03 PM

विधि प्रतिनिधि,धनबाद,

पूर्व विधायक संजीव के करीबी रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या मामले की सुनवाई शुक्रवार को जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई. इस मामले का आरोपी जेल में बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को अदालत में रांची के होटवार जेल से वीसीएस से पेश किया गया. वहीं हर्ष सिंह अदालत में उपस्थित नहीं हुए. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दिया था. अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश ने गवाह पेश करने के लिए समय की याचना की. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 13 मई 2024 निर्धारित कर दी है.

मोबाइल चोरी मामले में सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश :

जज हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे आरोपी राहुल वर्मा के विरुद्ध दर्ज मोबाइल चोरी के मामले की सुनवाई शुक्रवार को अदालत में हुई. धनबाद के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय की अदालत ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया है. अब इस मामले की सुनवाई 24 मई 2024 को होगी.

मटकुरिया गोलीकांड में अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश :

मटकुरिया गोलीकांड की सुनवाई शुक्रवार को जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई. सुनवाई के दौरान कांड के आरोपी पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, मन्नान मल्लिक व अन्य हाजिर नहीं थे. अभियोजन ने कोई गवाह पेश नहीं कर सका. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 17 मई 2024 निर्धारित कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version