Dhanbad News : धनबाद पहुंचा शहादत दिवस को समर्पित महानगर कीर्तन, बंदों ने किया अरदास

21 अगस्त को नगर कीर्तन असम प्रदेश के धोबड़ी साहिब से प्रारंभ होकर सिलीगुड़ी मालदा कोलकाता होते हुए 25 अगस्त की रात आसनसोल पहुंचा था.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 27, 2025 2:20 AM

बैंक मोड़ गुरुद्वारा के बाहर मंगलवार को सिख समुदाय के बंदे, कमेटी के सदस्य व अन्य श्रद्धालु कतारबद्ध होकर नगर कीर्तन का इंतजार करते दिखे. गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्ष, गुरु गोविंद सिंह का 350 वां गुरु गद्दी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन आने वाला था. 21 अगस्त को नगर कीर्तन असम प्रदेश के धोबड़ी साहिब से प्रारंभ होकर सिलीगुड़ी मालदा कोलकाता होते हुए 25 अगस्त की रात आसनसोल पहुंचा था. मंगलवार की सुबह आसनसोल से निकलकर नगर कीर्तन बैंकमोड़ बड़ा गुरुद्वारा पहुंचा. यहां बड़ा गुरुद्वारा व सिख समुदाय के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. बोले सो निहाल, सत श्री अकाल से इलाका गूंज उठा. नगर कीर्तन में सुसज्जित पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज विराजमान थे. बंदों ने गुरु ग्रंथ साहेब का दर्शन कर अरदास किया. मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रणजीत सिंह, प्रचारक जगजीत सिंह, प्रचारक व गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे. यहां दर्शन कराने के बाद नगर कीर्तन बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ से प्रारंभ होकर वाया चास गुरुद्वारा होते हुए रात्रि में जमशेदपुर पहुंचेगी. बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरचरण सिंह माझा, सतपाल सिंह ब्रोका, सहबाज सिंह व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे. लंगर का प्रसाद वितरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है