Dhanbad News: मध्यमा, वस्तानिया व फोकानिया की परीक्षाएं शुरू

Dhanbad News: धनबाद जिले के दो केंद्रों में हो रही परीक्षा

By OM PRAKASH RAWANI | July 2, 2025 1:47 AM

Dhanbad News: धनबाद जिले के दो केंद्रों में हो रही परीक्षा Dhanbad News: जिले में मध्यमा, वस्तानिया व फोकानिया की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गयी. मध्यमा की दो विद्यालय एचइ स्कूल परिसर में चल रही संस्कृत विद्यालय और कांको मठ शामिल है. दोनों विद्यालयों के 79 विद्यार्थी के लिए बीएसएस उच्च विद्यालय में परीक्षा शुरू हुई. प्रथम पाली सुबह 9.45 से एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा चली. प्रथम पाली में संस्कृत में 79 में 77 परीक्षार्थी शामिल हुए. दूसरी पाली में संस्कृत द्वितीय पत्र में 79 में 77 शामिल हुए. वहीं वस्तानिया व फोकानिया परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.45 से एक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह हुई. वस्तानिया के प्रथम पाली में दिनियात की परीक्षा में 223 में 222 और फोकानिया के दिनियात वन परीक्षा में 121 में 118 शामिल हुए. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में वस्तानिया के अरबी वन में 223 में 222 परीक्षार्थी व फोकानिया में दिनियात टू के परीक्षा में 121 में 118 परीक्षार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है