Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : मेडिसिन विभाग की लाइब्रेरी का होगा पुनरुद्धार, डीएमएफटी से मिले छह लाख

Dhanbad News: लाइब्रेरी भवन की होगी मरम्मत, आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे

By OM PRAKASH RAWANI | October 26, 2025 8:50 PM

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के मेडिसिन विभाग की लाइब्रेरी अब नये रूप में दिखेंगी. लंबे समय से जर्जर इस लाइब्रेरी का पुनरुद्धार किया जायेगा. इसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से छह लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार भवन प्रमंडल द्वारा लाइब्रेरी की बिल्डिंग की मरम्मत करायी जायेगी. वहीं अन्य आवश्यक संसाधन अलमारी, टेबल-कुर्सियां, बुक रैक, पंखे, लाइट, कंप्यूटर आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा करायी जायेगी. इस पहल का उद्देश्य मेडिकल विद्यार्थियों और डॉक्टरों को बेहतर अध्ययन की सुविधा प्रदान करना है, ताकि विभाग में शैक्षणिक माहौल और बेहतर हो सके.

मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गयी थी बिल्डिंग

एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार मेडिसिन विभाग की यह लाइब्रेरी कई वर्षों से मरम्मत के अभाव में उपेक्षित थी. भवन की दीवारों में दरार पड़ी गयी थी. फर्नीचर भी पुराने हो चुके थे. किताबें और संदर्भ सामग्री भी पर्याप्त रूप से सुरक्षित नहीं थी. अब पुनरुद्धार के बाद यह लाइब्रेरी अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगी.

बॉक्स41 लाख से सीएस कार्यालय परिसर के वेयर हाउस का होगा जीर्णोद्धारसिविल सर्जन कार्यालय स्थित जिला स्वास्थ्य विभाग के वेयर हाउस का भी जीर्णोद्धार होगा. इसके लिए डीएमएफटी से 41 लाख 65 हजार 876 रुपये की स्वीकृति दी गयी है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग का वेयर हाउस, जिसे सेंट्रल स्टोर के नाम से भी जाना जाता है. इसमें दवा समेत विभिन्न चिकित्सा उपकरण रखे जाते हैं. जरूरत अनुसार दवाओं और उपकरणों को जिला अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाता है. लंबे समय से वेयर हाउस जर्जर स्थिति में है. हाल में स्वास्थ्य विभाग के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आरडीडी ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया था. उन्होंने वेयर हाउस की स्थिति देख नाराजगी जतायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है