Dhanbad News: ढांगी पहाड़ के तलहटी पर दिखा तेंदुआ, ग्रामीण भयभीत

Dhanbad News: आसपास के गांवों के लोग कर रहे रतजगा

By OM PRAKASH RAWANI | November 10, 2025 1:36 AM

Dhanbad News: आसपास के गांवों के लोग कर रहे रतजगा Dhanbad News: प्रधानखंता हाइ स्कूल के पास ढांगी पहाड़ी के तलहट्टी पर रविवार शाम करीब 5:00 बजे एक तेंदुआ मंडराते दिखा. तेंदुआ देखे जाने से आसपास के गांवों के ग्रामीणों में भय का माहौल है. इधर, इसकी जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. इस दौरान कई लोगों ने पहाड़ी के किनारे तेंदुआ का फोटो अपने मोबाइल से खींच कर वायरल कर दिया. यह चर्चा आसपास में फैलने से प्रधानखंता, ढांगी, जगदीश, बरवाडीह, कल्याणडीह, गोपीनाथडीह समेत अगल-बगल गांव में भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि इन गांवों के मवेशी, भेड़-बकरी आदि लेकर ग्रामीण पहाड़ी पर चराने जाते हैं. तेंदुआ देखे जाने के बाद लोग अपने मवेशियों को पहाड़ी की ओर नहीं जाने दे रहे हैं. प्रधानखंता के पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने के बाद अगल-बगल गांवों के लोग रतजगा कर रहे हैं. इधर, बरवाडीह जंगल में भी एक तेंदुआ देखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है