Dhanbad News: पेट में प्लेसेंटा छोड़ने से महिला की दोनों किडनी हुई खराब, मंत्री से शिकायत

Dhanbad News: 27 मई को प्रसव पीड़ा के बाद महिला का ऑपरेशन कर हुई थी डिलीवरी

By MANOJ KUMAR | June 26, 2025 3:07 AM

Dhanbad News: बोकारो के कसमारचट्टी के रहने वाले राजू दत्ता ने एसएनएमएमसीएच, धनबाद के गायनी विभाग के चिकित्सकों पर पत्नी के इलाज में लापरवाही बरतने और इससे मरीज की दोनों किडनी खराब होने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है. बताया कि 27 मई को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उन्होंने अपनी पत्नी निशा देवी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया. 28 मई को ऑपरेशन से पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. इसके कुछ घंटे के बाद पत्नी का यूरिन पास होना बंद हो गया. 29 मई की सुबह स्थिति बिगड़ गयी और चिकित्सकों ने पत्नी को रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में जांच में पता चला कि एसएनएमएमसीएच में डिलीवरी के समय ऑपरेशन के दौरान प्लेसेंटा पेट में ही छोड़ दिया गया. कम यूरिन पास होने से पत्नी की दोनों किडनी प्रभावित हो गयी. बताया कि रिम्स के चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है