Dhanbad News : भेलाटांड़ में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Dhanbad News : भेलाटांड़ में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 12, 2025 5:30 PM

Dhanbad News : भेलाटांड़ स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात रामनवमी कमेटी द्वारा लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसमें भेलाटांड़, नया श्यामाबाजार, छाताबाद 5 नंबर, टाटा सिजुआ, गोधर, पुटकी, मोदीडीह अखाड़ा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कई चरणों की स्पर्धा में खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक खेल दिखाकर लोगो का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता के शुरू होने से पूर्व भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की गयी. महाप्रसाद का वितरण किया गया. प्रतियोगिता के अंत में छाताबाद प्रथम, श्यामबाजार द्वितीय व भेलाटांड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया. विजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार महतो, सुमित महतो, मंदिर कमेटी के सचिव हीरा श्रीवास्तव, विष्णु चौहान, जीतन रजक, बीरू रजक, जगदीश पासवान, अनिल गुप्ता, हीरा राय, कन्हैया मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है