Dhanbad News: भूमि वापसी संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन
Dhanbad News: बीसीसीएल प्रबंधन से वर्षों पूर्व अधिग्रहीत की गयी जमीन वापस करने की मांग की
बीसीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण. Dhanbad News: बीसीसीएल प्रबंधन से वर्षों पूर्व अधिग्रहीत की गयी जमीन वापस करने की मांग की Dhanbad News: बीसीसीएल से भूमि वापसी की मांग को लेकर भूमि वापसी संघर्ष समिति ने रविवार को पलानी में नारेबाजी की. स्टार एग्रो कंपलेक्स में समिति के अध्यक्ष युद्धेशवर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीसीसीएल मुकुंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से विस्थापित हुए 16 मौजा के ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में मुकुंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत भूमि को किसानों को वापस दिलाने की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन का निर्णय लिया गया. अधिग्रहीत भूमि की वापसी को लेकर वर्ष 2012 में किसान एवं ग्रामीणों ने आंदोलन किया था. तत्कालीन उपायुक्त की पहल से जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. इसमें भूमि वापसी को लेकर सहमति बनी थी. बलियापुर के 16 मौजा में 1759 एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहीत की गयी थी. इसमें 978 लोगों को नौकरी देने की स्वीकृति दी थी, लेकिन मात्र 309 लोगों को नौकरी दी गयी. प्रदर्शन में सुभाष सिंह चौधरी, अतुल सिंह, अशोक कुमार सिंह, जयराम मंडल, संतोष कुमार महतो, लालमोहन रवानी, श्यामा पद मरांडी, विधु बेसरा, पवन, विनोद महतो, हराधन महतो, सुबल महतो, गंगाधर महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
