Dhanbad News: जमीन विवाद सलटा, उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू

Dhanbad News: बाघमारा विधायक की पहल से सुलझा मामला. एक साल से लटका हुआ था निर्माण.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 2:13 AM

Dhanbad News: बाघमारा प्रखंड़ की महेशपुर दो पंचायत सचिवालय के समीप एक साल से जमीन विवाद के कारण लटका उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का मामला बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो की पहल से गुरुवार को सुलझ गया. विधायक श्री महतो, मुखिया संध्या देवी व गौरचंद बाउरी ने नारियल फोड़ कर स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कराया. 15 अक्टूबर को महेशपुर बस्ती के ग्रामीणों ने भवन निर्माण के लिए चिह्नित जमीन को निजी बताते हुए आने-जाने का रास्ता देने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया था. केंद्र का शिलान्यास 14 मार्च को तत्कालीन विधायक ढुलू महतो व जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया था. इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण से महेशपुर, सिनीडीह, टुंडू, बहियाडीह, तेतुलिया के लोगों को लाभ होगा. मुखिया संध्या देवी की मांग पर विधायक ने अर्धनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र को विवाह मंडप बनवाने का आश्वासन दिया. इधर, महेशपुर बस्ती शिव मंदिर प्रांगण में विधायक शत्रुधन महतो ने शेड का शिलान्यास किया. मौके पर दिनेश महतो, सुजीत ग्याली, हरि साव, राजीव रंजन घोष, सचु राय, पंकज कुमार साव, अजय साव, धीरज साव, संजय साव, विजय महतो, रामजी प्रसाद, टिंकू प्रसाद, लाला बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है