Dhanbad News: भगवान राम की दुहाई देने वाले सांसद एक विस क्षेत्र नहीं छोड़ पाये : जयराम
Dhanbad News: डुमरी विधायक ने सांसद ढुलू महतो पर लगाये कई आरोप
Dhanbad News: डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा है कि धनबाद के सांसद ढुलू महतो खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर जांच चल रही है. इसमें सांसद के पास अरबों की बेनामी संपत्ति होने की बात कही गयी है. यह संपत्ति कहां से आयी. सांसद अगर एक दिन में तीन-तीन करोड़ रुपये भी खर्च करें तो भी अपने जीवन में इस राशि को खर्च नहीं कर पायेंगे. डुमरी विधायक जयराम महतो ने गुरुवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो पर भी कई आरोप लगाये. कहा कि दोनों भाई खुद को राम भक्त बताते हैं तो राम चरित मानस का एक दोहा तक सुना दें. भगवान राम ने तो राजपाट का त्याग किया था. यहां सांसद तो एक विधानसभा क्षेत्र तक नहीं छोड़ पाये. हिन्दुत्व की बात करें तो बेटियों को लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है, यहां बेटियों के नाम पर शराब का टेंडर लिया जा रहा है.
कई कंपनियों में है सीधी पार्टनरशिप
जयराम महतो ने कहा कि सांसद की यहां के कई व्यवसायियों के साथ साझेदारी है. उन्होंने कुछ कंपनियों के नाम भी बताये. कहा कि सांसद ने यूपी में भी काफी निवेश किया है. उन्होंने एक रिसर्चर को छेड़ा है. सांसद व विधायक दोनों भाई बन गये तो मेरे ऊपर आरोप लगा देंगे, इससे क्या होगा. तथ्य दें.
पेसा कानून में सुधार की जरूरत
पेसा कानून में बहुत सारे पेंच है. उन पेंचों को दुरूस्त करने की जरूरत है. जिस उम्मीद के साथ पेसा को लागू किया गया उसपर खरा नहीं उतर पा रहा है. राज्य सरकार को समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने भाजपा द्वारा दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराने के सवाल पर कहा कि बिलकुल दलीय आधार पर चुनाव होना चाहिए. प्रयास करेंगे कि जो अच्छे प्रत्याशी होंगे उनका समर्थन करेंगे. जहां हम मजबूत होंगे वहां प्रत्याशी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
