Dhanbad News: आरएस मोर कॉलेज : जमीन विवाद के कारण रुका चहारदीवारी निर्माण

Dhanbad News: विभाग ने गोविंदपुर सीओ को पत्र लिखकर की मामला सुलझाने की मांग

By OM PRAKASH RAWANI | October 21, 2025 8:27 PM

Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर स्थित आरएस मोर कॉलेज में चल रहा बाउंड्री वॉल, मुख्य द्वार व गार्ड रूम का निर्माण कार्य विवाद के कारण थम गया है. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अधीन यह कार्य कराया जा रहा था. लगभग 300 मीटर लंबी दीवार बनने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने जमीन पर दावा करते हुए आगे का काम रोक दिया. मामला सुलझाने के लिए गत दिनों प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता व अधीनस्थ अभियंताओं ने स्थल का निरीक्षण किया था और स्थानीय लोगों से बात कर काम शुरू कराने का प्रयास किया, लेकिन विरोध कायम रहा. विभाग के अधिकारियों ने पत्र लिखकर गोविंदपुर अंचलाधिकारी से कॉलेज की भूमि का सीमांकन कराने व विवाद के समाधान की मांग की है. बता दें कि पूर्व में उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में भी विवाद सुलझाने के निर्देश दिये थे. सीओ ने पत्र में कहा है कि उक्त जमीन पर अराधन गुवार, सस्ती गुवार, गोबल गुवार और अशोक गुवार नामक स्थानीय लोगों ने दावा किया है. उन्होंने कार्यस्थल पर पहुंचकर निर्माण रोक दिया और मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. संवेदक ने इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन व थाना को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है