Dhanbad News : केमिस्ट एसो. के अध्यक्ष बने ललित अग्रवाल, धीरज सचिव व विकास कोषाध्यक्ष

धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आमसभा

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 1:20 AM

धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा सह होली मिलन समारोह रविवार को पोद्दार रेसीडेंसी बैंक मोड़ हुआ. सचिव धीरज दास ने सचिव प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. चुनाव पदाधिकारी सुनील पोद्दार, सह चुनाव पदाधिकारी राजेश सिंह व हितेश जे ठक्कर ने चुनावी प्रक्रिया शुरू की. छह सदस्यों द्वारा नॉमिनेशन पेपर लिया गया. किसी भी पद के लिए किसी भी सदस्य ने नॉमिनेशन पेपर नहीं लिया. लिहाजा 2025 से 2028 तक के लिए ललित अग्रवाल को अध्यक्ष, धीरज दास को सचिव, देवेन तिवारी को उपाध्यक्ष, विकास अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, नीलेंद्र सिंह को संगठन सचिव, संजय श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया. झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष मंडल, पंकज छाबड़ा, आशीष चटर्जी, संजय कसेरा, जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायणलाल, बैंक मेंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव लोकेश अग्रवाल उपस्थित थे. झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, वरीय उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, महासचिव सुभाष मंडल ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी. इस अवसर पर संगठन के देवेन तिवारी, मनोज अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल, अजय सिंहा राकेश कुमार और धनबाद जिले के लगभग 486 सदस्य उपस्थित थे.

एक गुट ने चुनाव का किया विरोध

धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के एक गुट ने चुनाव का विरोध किया. लगभग 37 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपा गया. उनका आरोप है कि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया और दो दिन पहले आम सभा की घोषणा की गयी. बॉयलॉज के मुताबिक आम सभा बुलाने के लिए दो बड़े अखबार में विज्ञापन देना होता है. लेकिन एसोसिएशन के पदाधिकारी ने दो छोटे अखबार को विज्ञापन दिया, जिसे किसी ने नहीं देखा. अचानक दो दिन पहले आमसभा सह चुनाव की सूचना वाट्सएप ग्रुप में डाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है