Dhanbad News : हरिणा में बीसीसीएल अधिकारी के आवास से लाखों की चोरी
Dhanbad News : हरिणा में बीसीसीएल अधिकारी के आवास से लाखों की चोरी
Dhanbad News : बीसीसीएल के हरिणा बागान कॉलोनी में गुरुवार रात चोरों ने बरोरा क्षेत्रीय भू-संपदा पदाधिकारी आलोक कुमार के बंद आवास का ताला तोड़ कर लाखों के आभूषण और नगदी की चोरी कर ली. घटना के समय अधिकारी ड्यूटी पर थे. सूचना मिलते ही बरोरा थानेदार साधन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया. कई लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया. बताया गया कि अधिकारी रात करीब 9:18 बजे ड्यूटी से लौटे, तो उनके क्वार्टर संख्या सी-44 के मुख्य दरवाजा की कुंडी टूटी हुई मिली. अंदर अलमारी खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था. चोर लगभग 15 लाख रुपये से अधिक के मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गये. अधिकारी आलोक कुमार के आवेदन पर बरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बरोरा थानेदार साधन कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता से जांच कर रही है और अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे.
आक्रिशित अधिकारी व कर्मी मिले थानेदार से
इधर, घटना से आक्रोशित कॉलोनी में रहनेवाले बरोरा व ब्लॉक दो क्षेत्र के दर्जनों अधिकारी और कर्मी बरोरा थाना पहुंचे और थानेदार से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने तथा शीघ्र उद्भेदन की मांग की. ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी कॉलोनी में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर वरीय अधिकारियों से मिलने की बात कही. मौके पर एएमपी कोलियरी पीओ टीएस चौहान, काजल सरकार, मैनेजर पी पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी हेमंत कुमार हेना, पीके झा, परमेंद्र कुमार, अखिल उज्जवल, राजीव रंजन, उत्सव कुमार, कैलाश सेट्टी, संतोष सिन्हा, रंधीर वर्णवाल, प्रेम राय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
