Kurmi Andolan: 26 से अधिक ट्रेनें रद्द, 24 से अधिक के मार्ग बदले, दिनभर परेशान रहे यात्री
Kurmi Andolan: कुड़मी आंदोलन के कारण 26 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गयीं, जबकि 24 से अधिक के मार्ग बदले गए. इससे दिनभर यात्री परेशान रहे. कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर शुरू हुए रेल रोको आंदोलन से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. सुबह सात बजे से ही अप और डाउन दोनों रूट पर ट्रेनें बाधित रहीं. आर्थिक रूप से कमजोर लोग स्टेशन परिसर में ही बैठकर इंतजार करते दिखे.
Kurmi Andolan: धनबाद-कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर शुरू हुए रेल रोको आंदोलन ने हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कार्ड लाइन में परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. सुबह सात बजे से ही अप और डाउन दोनों रूट पर ट्रेनें बाधित रहीं. 26 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, वहीं 24 से अधिक के मार्ग में परिवर्तन किया गया. इसके कारण सबसे अधिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठा रहा तो किसी को धनबाद तक ट्रेन नहीं आने पर यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी. कोई आसनसोल तो कोई चौबे के अन्य स्टेशनों पर उतर कर वैकल्पिक माध्यम से धनबाद लौटे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोग स्टेशन परिसर में ही बैठकर ट्रेन परिचालन के सुचारू होने का इंतजार करते दिखे.
यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की गयी
यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए धनबाद मंडल प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किये गये. प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चन्द्रपुरा से रांची एवं आसनसोल से धनबाद के लिए प्राइवेट बसों की व्यवस्था भी की गयी. इसके अतिरिक्त विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच पानी एवं खाद्य सामग्री का वितरण भी निरंतर किया जा रहा है.
डीआरएम खुद कर रहे मॉनीटरिंग
आंदोलन प्रभावित स्टेशनों की स्थिति का मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र द्वारा स्वंय कंट्रोल रूम से निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही थी. धनबाद मंडल प्रशासन की ओर से यात्रियों से सहयोग की अपील की गयी. उन्हें आश्वस्त करता है कि रेल सेवाओं के शीघ्र सामान्य संचालन के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kurmi Andolan: ‘कुड़मी समुदाय की मांग जायज, नहीं ली जाए धर्य की परीक्षा’ मुरी में बोले आजसू प्रमुख सुदेश महतो
पार्सल के लिए दिक्कत
त्योहार के समय में बाहर से व्यापारिक सामान मंगवा रहे हैं, लेकिन ट्रेनों के प्रभावित रहने से पार्सल का कार्य भी प्रभावित हुआ है. न ही यहां से बाहर पार्सल जा पायी और ना ही बाहर से पार्सल धनबाद पहुंच पाये. परिवर्तित मार्ग से सामान दूसरे जगहों पर चला गया है. अब ट्रेनों के सुचारू होने का इंतजार किया जा रहा है.
धनबाद स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
धनबाद स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्टेशन के बाहर से लेकर अंदर तक में जवानों की तैनाती रही. आंदोलन के कारण धनबाद स्टेशन में कोई प्रवेश नहीं करें, इसके लिए स्टेशन के बाहर में जवान तैनात थे. वहीं दूसरी ओर धनबाद स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के हावड़ा छोर जवाना मौजूद थे. वहीं साउथ साइड पर जवान लगाये गये थे.
सहयोग केंद्र पर लगी रही भीड़
धनबाद स्टेशन के सहयोग केंद्र पर लोगों की भीड़ लगी रही. स्टेशन आने वाले यात्री ट्रेनों से संबंधित जानकारी जुटाते दिखे. दिन भर सहयोग केंद्र पर भीड़ लगी रही. इस दौरान ट्रेनों की स्थिति की भी एनाउंसमेंट होती रही.
स्टेशन परिसर में बैठे रहे यात्री
धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस से समेत अन्य ट्रेनों को पकड़ने के लिए धनबाद स्टेशन आये यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह 11.35 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को पुनर्निर्धारित कर दी गयी. शाम 6.35 बजे प्रस्थान करने की सूचना जारी है. इसके बाद यात्री स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करते दिखे.
शनिवार को खुलने वाली ये ट्रेनें की गयी रद्द
53348 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर, 53357 गोमो- बरवाडीह पैसेंजर, 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी, 53339 चंद्रपुरा-धनबाद पैसेंजर, 63542 गोमो-आसनसोल मेमू, 53323 सिंदरी-धनबाद पैसेंजर, 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी, 53340 धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर, 13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस, 12366 रांची-पटना जनशताब्दी, 68079/68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा- भोजूडीह मेमु पैसेंजर, 13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी, 20894 पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस, 13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस, 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, 18604 गोड्डा- रांची एक्सप्रेस, 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी, 20840 नई दिल्ली-रांची राजधानी, 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस, 53375 बरकाकाना-सिधवार पैसेंजर, 53376 सिधवार-बरकाकाना पैसेंजर, 58664 शांकी-हटिया पैसेंजर, 68042 हटिया- शांकी पैसेंजर आदि शामिल हैं.
आंशिक समापन किया गया
20 को प्रस्थान की 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी का गोमो स्टेशन पर आंशिक समापन किया गया. 20 को प्रस्थान करने वाली 13513 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस को हजारीबाग टाउन स्टेशन पर, 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस को मुगमा स्टेशन पर, 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस को बराकर स्टेशन पर, 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस को आसनसोल स्टेशन से, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी का गया स्टेशन पर, 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी को कतरासगढ़ स्टेशन पर, 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस को टनकुप्पा स्टेशन पर, 63556 बरकाकाना-आसनसोल मेमू भंडारीदह स्टेशन पर, 63557 बरकाकाना- वाराणसी मेमू को कोले ब्लॉक हॉल्ट स्टेशन पर, 53343 गोमो-चोपन पैसेंजर चन्द्रपुरा स्टेशन पर, 53372 बरकाकाना-कोडरमा पैसेंजर को चरही स्टेशन पर, 53371 कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर कंसार – नवादा स्टेशन पर, 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस गया/ चाकन्द स्टेशन पर, 22350 रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को गया/ चाकन्द स्टेशन से, 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस को आसनसोल स्टेशन पर, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस को दुर्गापुर स्टेशन पर, 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल को हटिया स्टेशन से, 68087 बिष्णुपुर-धनबाद पैसेंजर को पाथरडीह स्टेशन पर, 68088 धनबाद-बांकुरा मेमु पैसेंजर को पाथरडीह स्टेशन से, 53344 चोपन-गोमोह पैसेंजर को गढ़वा रोड स्टेशन पर, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस पटना स्टेशन पर, 18626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को सिल्ली स्टेशन से, 20893 टाटा पटना-वंदे भारत एक्सप्रेस मूरी स्टेशन पर, 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी को फतुहा स्टेशन, 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस को टोरी स्टेशन पर, 68086 बरकाकाना-टाटा मेमू पैसेंजर को सुईसा स्टेशन पर, 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस को गया स्टेशन पर, 19 को प्रस्थान की 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल को हटिया स्टेशन पर, 19 को प्रस्थान की 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को टोरी स्टेशन पर आंशिक समापन व प्रारंभ किया गया. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस को कतरासगढ़ स्टेशन पर, 18 को प्रस्थान की 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस को रांची स्टेशन पर आंशिक समापन किया गया.
परिवर्तित मार्ग से चलीं ट्रेनें
18 को प्रस्थान की 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस को टोरी-लोहरदगा-रांची होकर, 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस को गया-किऊल-आसनसोल होकर, 19 को प्रस्थान की 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस को गया-किऊल-आसनसोल होकर, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को गया-किऊल-आसनसोल होकर, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गया-किऊल-आसनसोल होकर, 01929 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुरी स्पेशल को कोडरमा-महेशमुण्डा-मधुपुर-आसनसोल-खाना-भट्टानगर-खड़गपुर-हिजली होकर, 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस को कोडरमा-महेशमुण्डा-मधुपुर-आसनसोल होकर, 22812 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी को कोडरमा-महेशमुण्डा-मधुपुर-आसनसोल-खाना-भट्टानगर-खड़गपुर-हिजली होकर, 07256 चेर्लापल्ली-पटना स्पेशल को न्यू कटनी- कटनी- सतना- प्रयागराज छिवकी- मिर्जापुर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- बक्सर-आरा-पटना होकर, 20 सितंबर को प्रस्थान की 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस को गया-किऊल-आसनसोल होकर, 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस को आसनसोल-जयचण्डी पहाड़-रांची होकर, 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस को आसनसोल-झाझा- किऊल-गया होकर, 09438 सियालदह-गांधीधाम स्पेशल को आसनसोल-झाझा- किऊल-गया होकर, 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस को रांची-टोरी, 12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस को टोरी-लोहरदगा-रांची होकर, 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को सिगसिगी-सोन नगर- गया- किऊल- झाझा- आसनसोल होकर, 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस को ईब-बिलासपुर-कटनी-मानिकपुर-प्रयागराज होकर, 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस को ईब-बिलासपुर-कटनी-मानिकपुर-प्रयागराज होकर, 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी को ईब-बिलासपुर-कटनी-मानिकपुर-प्रयागराज होकर, 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को आसनसोल-झाझा- किऊल होकर, 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस को आसनसोल-झाझा- किऊल होकर, 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को आसनसोल-झाझा- किऊल-गया- सिगसिगी होकर, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस को आसनसोल-झाझा- किऊल-गया- सिगसिगी होकर चलीं.
