Dhanbad news: भीड़ देख धनबाद स्टेशन से रात 9.50 बजे में खुली कुंभ स्पेशल

दिल्ली हादसे के बाद सजग दिखा रेलवे, आनन-फानन में ट्रेन चलाने की हुई घोषणा. आरपीएफ व भारत स्कॉउट एंड गाइड की टीम ने यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में की मदद.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 1:24 AM

धनबाद.

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रविवार को धनबाद स्टेशन पर उमड़ पड़ी. नयी दिल्ली में शनिवार रात यात्रियों के बीच मची भगदड़ के बाद रेल प्रशासन ने यहां काफी सजगता दिखायी. रात नौ बजे कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी. अचानक ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद सारी भीड़ प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर उमड़ पड़ी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी, यात्रियों के बीच चढ़ने के लिए आपाधापी मच गयी. वहां मौजूद आरपीएफ तथा भारत स्कॉउट एंड गाइड की टीम ने यात्रियों को सकुशल ट्रेन में चढ़ाया. पूरी ट्रेन यहां से ठसाठस भर कर गयी. देर रात तक यहां से प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखी गयी.

शाम होते ही स्टेशन पर पहुंचने लगे थे यात्री

महाकुंभ जाने के लिए रविवार को धनबाद स्टेशन में शाम से ही यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी थी. धनबाद स्टेशन के बाहर से लेकर प्लेटफाॅर्म तक यात्री ट्रेन का इंतजार करते दिखे. भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से रात 9:00 बजे कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी. 9:20 बजे ट्रेन को प्लेटफाॅर्म पर लगाया गया. ट्रेन 09:50 बजे धनबाद स्टेशन से रवाना की गयी.

आरपीएफ की सख्ती से कई यात्रियों को मिली जगह

भीड़ को देखते हुए आरपीएफ की टीम जनरल कोच के अंदर जाकर यात्रियों को समझाते दिखी. सख्ती भी की गयी, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को बैठने की जगह मिल सके. भारत स्कॉउट एंड गाइड की टीम भी मौजूद रही. स्पेशल ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर आने से पहले से ही आरपीएफ की टीम लगातार अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को जानकारी दे रही थी. कुंभ स्पेशल जाने के बाद भी देर रात तक धनबाद स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखी गयी. स्लीपर एवं जनरल कोच में पैर रखने की जगह नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है