Sports News: कुमारधुबी क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट अकादमी को हरा सुपर नॉक आउट में पहुंचा

Sports News: कुमारधुबी क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट अकादमी को हरा सुपर नॉक आउट में पहुंचा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 18, 2025 1:02 AM

Sports News: डीसीए ए डिवीजन नॉक आउट मैच गुरुवार को कुमारधुबी कोलियरी मैदान में खेला गया. कुमारधुबी क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट अकादमी को हराकर ग्रुप चैंपियन बनकर सुपर नॉक आउट में पहुंचा. स्टार क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन बनाये. अनिकेत ने सर्वाधिक 39 व अभिनव ने 19 रन बनाये. कुमारधुबी क्लब के रूपक यादव ने तीन व दीपक कुमार ने दो विकेट झटके. जीत के लिए 125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुमारधुबी क्रिकेट क्लब ने मात्र 8.3 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया. सन्नी कुमार ने 45 व रूपक यादव ने 44 रन बनाये. रूपक यादव को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. टीम के जीतने पर जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष, पूर्व क्रिकेटर संजय यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है