Dhanbad News: धनबाद होकर चलेगी कोलकाता-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
Dhanbad News: त्योहार में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने की घोषणा
Dhanbad News: त्योहार में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने की घोषणा Dhanbad News:
त्योहार में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए धनबाद स्टेशन होकर जोधपुर-कोलकाता के मध्य एक ट्रिप जोधपुर-कोलकाता-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी घोषणा कर दी गयी है. छठ से पहले 24 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 04837 जोधपुर-कोलकाता स्पेशल और 26 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 04838 कोलकाता-जोधपुर स्पेशल चलेगी. हालांकि खरना के दिन ही यह ट्रेन की वापसी होने के कारण यात्रियों को इसका बहुत अधिक लाभ नहीं मिल पायेगा.हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में नो-रूम
धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग चल रही है. स्थिति यह है कि अब लोगों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा है. स्लीपर से लेकर सेकेंड एसी तक में नो-रूम की स्थिति है. ऐसे में जरूरी काम से जोधपुर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी.बुकिंग का इंतजार :
ट्रेन में सीटों की बुकिंग शुरू होनी है. ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह कोच, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के चार कोच एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे.इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन संख्या 04837 जोधपुर-कोलकाता स्पेशल जोधपुर से रात 10.30 बजे रवाना होगी. तीसरे दिन सुबह 4.45 बजे धनबाद पहुंचेगी. दोपहर 12.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04838 कोलकाता-जोधपुर स्पेशल कोलकाता से 3.25 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10.45 बजे धनबाद पहुंचेगी. तीसरे दिन सुबह चार बजे जोधपुर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव मेड़ता रोड, डेगाना, कमराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, इदगाह आगरा, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ, सासाराम, डेहरीऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, खाना, बर्द्धमान, नैहाटी में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
