Dhanbad News: प्रिंस खान के लिए किशन चला रहा स्लीपर सेल, पुलिस कर रही तलाश

Dhanbad News: रिमांड पर लिये गये गुर्गों ने पूछताछ में किया खुलासा, भेजा गया जेल

By OM PRAKASH RAWANI | November 9, 2025 2:09 AM

Dhanbad News: वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के तीन गुर्गों परवेज, तौसिफ और रशिद के दो दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद बैंक मोड़ पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को धनबाद जेल वापस भेज दिया. पूछताछ में तीनों ने प्रिंस के स्लीपर सेल के सरगना का नाम के अलावा अन्य कई जानकारियां पुलिस को दी है. पुलिस अब उसी आधार पर काम कर रही है. कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

किशन रखता है रंगदारी का पैसा, शूटरों को करता है मैनेज

पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि प्रिंस खान के लिए स्लीपर सेल किशन खान चलाता है. किशन का घर वासेपुर, कुर्मीडीह और गोविंदपुर में है. पिछले कुछ सालों में उसने अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस को बताया कि रंगदारी का पैसा किशन ही रखता है और उसे जमीन व कोयले के कारोबार में लगाता है. उसकी जिम्मेदारी है कि किस शूटर को कितना रुपया देना है और रंगदारी का रुपया कैसे प्रिंस व गोपी तक पहुंचाना है. किशन के इशारे पर ही तीनों काम करते थे.

हथियार सप्लाई के आरोप में जेल जा चुका है किशन खान

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशन खान का नाम पहले भी आया था. पहले वह जानवरों को तस्करी करता था. अभी भी वह उसी गिरोह का संचालन कर रहा है. पहले उस पर हथियार सप्लाई का आरोप लगा था और उसमें वह जेल भी गया था. पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर जमीन के कई डीड व एग्रीमेंट पेपर जब्त किया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए धनबाद के अलावा बिहार व झारखंड के कई जिला में छापेमारी कर रही है.

कई सफेदपोश हैं शामिल

रिमांड में पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि स्लीपर सेल में किशन के अलावा भी दर्जनों सफेदपोश शामिल हैं. जो किसी न किसी रूप से प्रिंस खान से जुड़े हैं और उसके लिए काम कर रहे हैं. कोई यूपी जाकर रुपये पहुंचा रहा है, तो कोई व्यवस्था में लगा है. पुलिस कई सफेदपोश को उठाने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है