Dhanbad News : खेमका के कर्मियों ने नियमित वेतन व बोनस के लिए किया प्रदर्शन
Dhanbad News : खेमका के कर्मियों ने नियमित वेतन व बोनस के लिए किया प्रदर्शन
Dhanbad News : ईस्ट बसुरिया कोलियरी में संचालित खेमका प्रालि आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मियों ने बकाया वेतन व बोनस की मांग को लेकर शनिवार को कैंप के समीप कार्य ठप कर प्रदर्शन किया. आउटसोर्सिंग कर्मी रामाशंकर तथा संतोष राम ने कहा कि हम सभी कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है. बीसीसीएल में बोनस दिया जाता है, लेकिन हमलोगों को दो वर्षों से बोनस नहीं दिया जा रहा है. कोई होलिडे नहीं है, दो शिफ्ट दिखाकर तीन शिफ्ट शो किया जाता है, प्रदर्शन करने वालों में धर्मेन्द्र यादव, रवि रंजन, जय प्रकाश राम, संजय चौहान, रितिक चौहान, चंदन सिंह, शंभु महतो, टिंकू भुइया, ओम प्रकाश बाउरी, रंजीत कुमार, रामबृक्ष यादव, कालिया कुशवाहा, शिशु राय, राखो राय, अनिल बाउरी, भीम गोप, महेश चौहान, दीपक नोनिया आदि शामिल थे. इधर, कंपनी के लाइजनर डबलू आलम व राम सिंह ने कहा कि हम मजदूर विरोधी नहीं हैं, सारी गलती बीसीसीएल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
