Dhanbad News: खादी केवल वस्त्र नहीं, भारत की आत्मा का प्रतीक है : विधायक

खादी ग्रामोद्योग संघ, कोर्ट मोड़ की ओर से निकाली गयी खादी यात्रा

By ASHOK KUMAR | October 14, 2025 1:50 AM

धनबाद.

खादी महोत्सव को लेकर सोमवार को खादी ग्रामोद्योग संघ, कोर्ट मोड़ की ओर से खादी यात्रा निकाली गयी. यात्रा रणधीर वर्मा चौक से शुरू होकर कला भवन होते हुए गांधी सेवा सदन तक पहुंची. इसका उद्देश्य लोगोंं में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता, लोकल फॉर वोकल व आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाना था. इस दौरान नारे लगाकर लोगों से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग की अपील की गई. यात्रा की शुरुआत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची के निदेशक मागे राम एवं सुनील कुमार सिंह ने की. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, कार्यकर्ता व समाजसेवी शामिल थे. मुख्य अतिथि धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने स्वदेशी शिल्प, हस्तकला और ग्रामोद्योग का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का प्रतीक है. पिछले एक माह से राज्य भर में चल रहे खादी यात्रा का समापन धनबाद के गांधी सेवा सदन में किया गया.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी, सचिव विमलेश कुमार, प्रबंधक विभांशु कुमार, सत्येंद्र शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, प्रदीप महतो, शकुंतला मिश्रा, महेंद्र शर्मा, अरुण कुमार, जय प्रकाश सिंह, सुरेंद्र कुमार, गोपाल जी, सुशील चौधरी तथा रामअंजय सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है