Dhanbad News: बोलडीह में भागवत कथा को ले निकली कलश यात्रा
Dhanbad News: निरसा के भागाबांध के बोलडीह स्थित शिव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय भागवत कथा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी.
फोटो है, 27 निरसा 7 में कलश यात्रा में शामिल महिलायें.
Dhanbad News: निरसा के भागाबांध के बोलडीह स्थित शिव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय भागवत कथा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 251 युवतियों व महिलाओं ने कलश उठाया. गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु बराकर नदी घाट पहुंचे. यहां से जल उठा कर मंदिर पहुंचे. कथा वाचक दिव्या देवी का रोजाना प्रवचन होगा. कार्यक्रम दो मार्च तक चलेगा. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य व ग्रामीण तत्पर हैं.हमारे ग्रंथ हमें धर्म के पथ पर चलना सिखाता है : हरिदास
खुशरी गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन गुरुवार को कथावाचक सुरेंद्र हरिदास जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि हमारे ग्रंथ हमें धर्म के पथ पर चलना और मानवता का पालन करना सिखता है. महर्षि वेदव्यास जी महाराज ने 18 पुराण का सार बताया है. दूसरों को दुख पहुंचाना सबसे बड़ा पाप है और दूसरों को सुख देना सबसे बड़ा पुण्य है. यह संदेश हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. सफल बनाने में वामापद मोदक, पप्पू सिंह, राजेश मोदक, अमरनाथ दे, परिमल मोदक, संजीत मोदक, विपिन मोदक, नारायण चक्रवर्ती, रीना रक्षित, प्रभात मसान, अनंत बाउरी के अलावा मंदिर कमेटी के लोग व ग्रामीण सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
