Dhanbad News : चिरकुंडा : कई जगह जंपर टूटे, बिजली-पानी आपूर्ति रही ठप
Dhanbad News : चिरकुंडा : कई जगह जंपर टूटे, बिजली-पानी आपूर्ति रही ठप
Dhanbad News : बारिश के कारण जेबीवीएनएल के संजय चौक स्थित पावर सब-स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में लगभग 14 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. उसके कारण कुमारधुबी जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति नहीं हुई. मैथन, मेढ़ा, मैथन मोड़ कुमारधुबी, शिवलीबाड़ी, कालीमंडा, गलफड़बाड़ी क्षेत्र की हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए. जानकारी के अनुसार सोमवार रात में लगभग 10 बजे संजय चौक से जुड़े सब-स्टेशन में डीवीसी से आने वाले 33 केवीए के बिजली तार में कई स्थानों पर जंपर कट गये और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जेवीबीएनएल के जेई आलोक कुजूर ने बताया कि कई स्थानों पर कटे डीवीसी के जंपर की मरम्मत में काफी समय लग गया और मंगलवार दोपहर बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी. मरम्मत कार्य डीवीसी द्वारा किया गया. मंगलवार सुबह चिरकुंडा के कुछ क्षेत्रों के अलावा कुमारधुबी, पंचमहली, शिवलीबाड़ी, कालीमंडा, गलफड़बाड़ी क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकी. मंगलवार दोपहर बाद धीरे-धीरे जलापूर्ति शुरू की गयी. बुधवार सुबह तक जलापूर्ति पूरी तरह से सामान्य हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
