Dhanbad News: न्यायिक पदाधिकारियों ने नशे के खिलाफ की पदयात्रा, लोगों को किया जागरूक

नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम ''डॉन'' के तहत सोमवार को धनबाद सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों ने पदयात्रा की.

By ASHOK KUMAR | January 6, 2026 1:53 AM

धनबाद.

नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम ””डॉन”” के तहत सोमवार को धनबाद सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों ने पदयात्रा की. इसके माध्यम से आम लोगाें को नशे से दूर रहने और स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया गया. पदयात्रा धनबाद सिविल कोर्ट परिसर से शुरू होकर आसपास के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः न्यायालय परिसर में पहुंची. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार व समाज को भी कमजोर करता है. न्यायिक पदाधिकारियों ने आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार समाज में विधिक जागरूकता के साथ सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहा है. पदयात्रा में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री सुभाष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, पारस कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार शुक्ला, विजय कुमार श्रीवास्तव, विकेश राठी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीएस घोष, अवर न्यायाधीश राजीव कुमार सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार, मनोज कुमार, विवेक राज, मनोज कुमार, सुरेश उरांव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडे, एल ए डीसीएस के चीफ कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट आदि शामिल थे.

संवैधानिक कर्तव्य भी है पर्यावरण संरक्षण : न्यायाधीश

धनबाद. डालसा धनबाद की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम पैन इंडिया के तहत सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. नालसा एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि हमारा संवैधानिक कर्तव्य भी है. नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड, पंचायत, ग्रामीण व ट्रांसपोर्ट एरिया में डालसा की टीम प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है