Video: धनबाद में पत्रकार पर हमला, कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट रॉड और हेलमेट से किया हमला

Journalist Attacked in Dhanbad: धनबाद में कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा के पुत्र और भाई ने दूसरे गुट के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. इस दौरान पत्रकारों पर भी रॉड से हमला किया गया. उनके कैमरे तोड़ दिये गये. एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इसके लिए माफी मांगी है. उधर, पुलिस ने कहा है कि दोषी लोगों के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

By Mithilesh Jha | April 17, 2025 12:44 PM

Journalist attacked in Dhanbad| धनबाद, प्रतीक पोपट : कांग्रेस के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. लोहे के रॉड और हेलमेट से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया. कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर भी जिला के कार्यकारी अध्यक्ष के पुत्र और भाई ने रॉड से हमला कर दिया. उनके कैमरे तोड़ दिये. पत्रकार पर हमले से पत्रकार संघ आक्रोशित हो गया. इसके बाद धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा और पार्टी के एक अन्य गुट के बीच जमकर मारपीट हुई. रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने घंटों जामकर बवाल काटा. देखते ही देखते रणधीर वर्मा चौक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-16-at-9.15.05-PM.mp4
कांग्रेस नेता ने पत्रकारों पर हुए हमले के लिए माफी मांगी.

धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के बेटे और भाई ने काटा बवाल

जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा के पुत्र और भाई ने दूसरे पक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता पर लोहे के रॉड और पाइप से हमला कर दिया. कार्यकारी अध्यक्ष के बेटे और भाई से बचने के लिए दूसरे गुट के कांग्रेसी नेता गांधी सेवा सदन में घुस गये. कार्यकारी अध्यक्ष के लोग यहां भी रॉड लेकर आ गये. अंदर में उन पर हमला करने लगे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-16-at-9.15.18-PM.mp4
प्रत्यक्षदर्शी.

पत्रकार पर लोहे के रॉड से हुआ हमला, कैमरा तोड़ा गया

कवरेज करने के दौरान पत्रकार पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. कैमरा को तोड़ दिये गये. इसमें एक मीडियाकर्मी घायल हो गया. कार्यकारी अध्यक्ष के गुर्गे यहीं नहीं रुके. फिर से रणधीर वर्मा चौक पर दूसरे गुट से मारपीट करने लगे. लगातार हमला करते रहे. हेलमेट से भी एक-दूसरे पर हमला बोला.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस नेताओं की मारपीट से आम लोग भयभीत

कांग्रेस नेताओं की मारपीट से आम लोदग भयभीत हो गये. कांग्रेस नेताओं की आपस में मारपीट और पत्रकारों पर हमला होता देख रणधीर वर्मा चौक पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी मामले को शांत पहुंचे, लेकिन रॉड लेकर कार्यकारी अध्यक्ष के लोग उपद्रव मचाते रहे.

विवाद शांत कराने में जुटे लोग.

पत्रकार संघ में है भारी आक्रोश

इधर, पत्रकार पर हुए हमले से पत्रकार संघ में भारी आक्रोश है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन पत्रकार संघ को दिया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-16-at-9.15.12-PM.mp4
पुलिस ने दिया दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन.

पुलिस बोली- दोषी लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कांग्रेस नेता नवनीत नीरज कुमार ने पार्टी के दो गुटों में मारपीट, हंगामा पर खेद प्रकट किया है. पत्रकार पर किये गये हमले के लिए भी उन्होंने माफी मांगी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दो गुट रणधीर वर्मा चौक पर मारपीट कर रहे थे. समझाने का प्रयास किया गया, तो दोनों गुट और उग्र हो गये. पुलिस ने कहा है मामले में तत्काल कार्रवाई होगी. जो लोग भी हंगामा, मारपीट करने में शामिल थे, उन सभी को खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

17 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

Video: रामगढ़ के पतरातू कोयला एंट्री गेट पर फायरिंग, रंगदारी की मांग

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है चक्रवात, 4 जिलों में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट

ये है मिसिर बेसरा का बंकर, इसी में रहता था खूंखार नक्सली, सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त