पिकनिक नहीं, घर पर ही मनाएं New Year 2026, ये 5 यनिक आइडिया कर देंगे आपके जश्न को यादगार

New Year 2026 के जश्न बाहर की भीड़ से दूर घर पर मनाना चाहते हैं? जानिए कम खर्च, बिना पिकनिक और अपनों के साथ नया साल मनाने के 5 सबसे मजेदार और आसान तरीके, जो आपके सेलिब्रेशन को बना देंगे खास और यादगार.

By Sameer Oraon | December 28, 2025 8:59 PM

New Year 2026: नये साल का जश्न मनाने के लिए ज्यादातर लोग पिकनिक जाना चाहते हैं. इसके लिए लोग प्राकृतिक सौदर्य वाली जगह पर ज्यादा जाना पंसद करते हैं. लेकिन हर बार पिकनिक जाकर ही नये साल का जश्न मनाएं यह जरूरी नहीं है. क्योंकि नये साल के मौके पर पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़ कई बार पिकनिक का मजा किरकिरा कर देती है. ऐसे में अगर आप भी कम खर्च, बिना भीड़ और अपनों के साथ कुछ खास और यूनिक तरीके से New Year 2026 जश्न मनाना चाहते हैं तो ये 5 मजेदार और आसान तरीके आपके जश्न को यादगार बना सकते हैं.

घर को दें न्यू ईयर वाला खास लुक

सबसे पहले नये साल के मौके पर घर को सजाएं. क्योंकि इस खास मौके पर घर को हल्के-फुल्के डेकोरेशन से सजाना माहौल बना देता है. रंगीन लाइट्स, कैंडल, बलून और छोटे-छोटे हैंगिंग डेकोर घर को पार्टी फील देते हैं. खास बात यह है कि इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं आता और परिवार के सभी लोग मिलकर सजावट करें तो यह अपने आप में एक मजेदार एक्टिविटी बन जाती है.

फैमिली गेम नाइट से बढ़ाएं उत्साह

घर पर नया साल मनाने का सबसे मजेदार तरीका है फैमिली गेम नाइट. लूडो, कैरम, ताश या मोबाइल गेम्स के बजाय साथ बैठकर खेले जाने वाले गेम्स माहौल को हंसी और उत्साह से भर देते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इसमें शामिल हो सकते हैं, जिससे नए साल की शुरुआत यादगार बन जाती है.

Also Read: New Year Trip 2026: झरने, पहाड़ और बादलों की सैर कराएंगे छत्तीसगढ़ की ये जगहें, न्यू ईयर पर करें ट्रिप प्लान

घर पर बनाएं खास न्यू ईयर मेन्यू

न्यू ईयर पार्टी बिना अच्छे खाने के अधूरी मानी जाती है. बाहर से ऑर्डर करने के बजाय अगर घर पर ही पिज्जा, पास्ता, चाट या पारंपरिक पकवान बनाया जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. साथ में केक काटना और घर की बनी मिठाइयों से नए साल का स्वागत करना सेहत और स्वाद दोनों के लिहाज से बेहतर विकल्प है.

म्यूजिक और मूवी से बनाएं पार्टी माहौल

घर पर ही डांस और एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम किया जा सकता है. पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट बनाएं, हल्का-फुल्का डांस करें या फिर फैमिली के साथ कोई फील-गुड या कॉमेडी फिल्म देखें. यह तरीका उन लोगों के लिए खास है जो शोर-शराबे से दूर शांत तरीके से नया साल मनाना चाहते हैं.

पुराने साल को विदा, नए साल का स्वागत संकल्प के साथ

नए साल की रात परिवार के साथ बैठकर बीते साल की अच्छी-बुरी यादों पर बात करना और नए साल के लिए छोटे-छोटे संकल्प लेना बेहद सकारात्मक अनुभव देता है. यह न सिर्फ रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि मानसिक रूप से भी नई शुरुआत के लिए तैयार करता है.

Also Read: New Year Trip 2026: नए साल की धमाकेदार शुरुआत के लिए घूम आएं भारत की ये बेहतरीन जगहें