Dhanbad News : नये लेबर कोड के खिलाफ एबीओसीपी में जमसं का प्रदर्शन

Dhanbad News : नये लेबर कोड के खिलाफ एबीओसीपी में जमसं का प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 2, 2025 6:33 PM

Dhanbad News : केंद्र सरकार द्वारा नये लेबर कोड लागू करने की घोषणा के खिलाफ जमसं ने ब्लॉक दो एबीओसीपी के 14 नंबर हाजिरी घर के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित नये लेबर कोड को कोयला मजदूर जमीन पर लागू करने नहीं देंगे. यह कानून मजदूर विरोधी एवं विस्थापित विरोधी है. सामाजिक सुरक्षा में योगदान बढ़ने से टेक-होम सैलरी कम हो सकती है. नौकरी की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है. यह कानून सरकारी मजदूर के साथ- साथ प्राइवेट मजदूरों की गर्दन पर तलवार के समान है. मौके पर इंद्रासन यादव, संतोष कुमार, अखिलेश नोनिया, भारत लाल राय, विजय कुमार, हेमंत आर्य, जीतेंद्र तिवारी, कटी दास, अशरफ अंसारी, मनोज पासवान, बैजनाथ महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है