Dhanbad News: बीसीसीएल व डीजीएमएस के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन
Dhanbad News: कार्यकर्ताओं ने किया कोयला मंत्री का पुतला दहन
Dhanbad News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) महानगर कमेटी की ओर से मंगलवार को महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान के नेतृत्व में बीसीसीएल प्रबंधन और डीजीएमएस के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता जिला परिषद से पैदल मार्च करते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और वहां पर केंद्रीय कोयला मंत्री और केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने बीसीसीएल और डीजीएमएस पर हमला बोला और कहा कि बीसीसीएल को कोयला निकालने का अधिकार है, न कि पूरे शहर और शहरवासियों का दोहन करने का. उन्होंने आरोप लगाया कि धनबाद को धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील किया जा रहा है. पहले खनन झरिया तक सीमित था, लेकिन अब केंदुआ, करकेंद, पुटकी, कतरास, बाघमारा और मटकुरिया तक इसका दायरा फैल चुका है. इससे शहर के उजड़ने का खतरा बढ़ गया है. केंदुआ में जहरीली गैस रिसाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दो महिलाओं की मौत और दर्जनों लोगों के बीमार होने के लिए सीधे तौर पर डीजीएमएस जिम्मेदार है. इस दौरान चेतावनी दी कि यदि केंदुआ और झरिया के लोगों को विस्थापित करने की कोशिश हुई तो सड़क से सदन तक आंदोलन होगा और कोयला रोको, डगर छेको आंदोलन चलाया जायेगा. इस मौके पर जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, मीडिया पैनालिस्ट सह केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा, केंद्रीय सदस्य देवेन मंडल , जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, अजय रवानी, प्रवक्ता समीर रवानी, तपन तिवारी, मनोज रवानी, व्यवसाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरीश सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज महतो, मेराज खान, मंसूर अंसारी, धीरेन रवानी, रतिलाल टुडू, कल्याण भट्टाचार्य, बंटी सिंह, मिहिर दत्ता, राजू प्रामाणिक, वकील दास, नईम अंसारी, मदन राम, टिंकू सरकार, आकाश रवानी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
