Dhanbad News: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करने पहुंची जपाइगो की टीम

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व कार्यप्रणाली की समीक्षा करने जपाइगो (जेएचपीआइइजीओ) की विशेषज्ञ टीम मंगलवार को धनबाद पहुंची.

By ASHOK KUMAR | November 19, 2025 1:30 AM

टीम के सदस्यों ने यहां सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के साथ बैठक कर जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं, उपलब्ध संसाधनों, चुनौतियों और सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की. इस दौरान सिविल सर्जन ने टीम को स्वास्थ्य ढांचे, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, गैर-संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रमों तथा अस्पताल प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

बैठक के बाद टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं, मरीज सेवाओं, ओपीडी संचालन, इमरजेंसी केयर, लेबर रूम व अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों की समीक्षा की. टीम ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था, दवा उपलब्धता, रिकॉर्ड के रखरखाव, मशीनों के इस्तेमाल व स्टाफ की तैनाती आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया. इस दौरान टीम ने मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों से भी बात कर जरूरी जानकारी ली. टीम ने जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण कर बुनियादी ढांचे, मानव संसाधन, टीकाकरण कार्यक्रम, प्रसूति सेवाओं और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. टीम ने कुछ स्थानों पर सुधार के सुझाव भी दिये और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है