Jharkhand Weather: धनबाद में घने बादलों से दिन में छाया अंधेरा, आंधी के साथ झमाझम बारिश, कई जगहों पर गिरे पेड़

Jharkhand Weather: झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार की दोपहर घने बादलों से दिन में अंधेरा छा गया. इस दौरान आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर पेड़ और पेड़ों की डालियां गिर गयीं.

By Guru Swarup Mishra | May 9, 2024 9:03 PM

Jharkhand Weather: धनबाद-मौसम ने गुरुवार को अचानक करवट ली. दोपहर बाद 2.30 बजे अचानक घने बादलों के आने से दिन में ही अंधेरा छा गया. अंधेरा इतना था कि गाड़ियों से लेकर दुकानों तक में लाइटें जलानी पड़ीं. इसके बाद आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. घंटे भर तक यही स्थिति बनी रही. मूसलधार बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. शहर में कई जगह जल जमाव हो गया. वहीं कई जगह पेड़ व पेड़ों की डालियां गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

50 -60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
मौसम बदलने के साथ ही जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. इसके कारण ग्रामीण के साथ ही शहर कई इलाकों में भी नुकसान हुआ है. कहीं किसी का छप्पर उड़ गया तो कहीं छत पर रखे सामान उड़ गये. आंधी-बारिश से लोगों के खिड़की व वेंटिलेटर से घरों में पानी घुस गया.

Also Read: Jharkhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदला मौसम, गर्मी से राहत, तेज हवाओं के साथ बारिश के हैं आसार

जगह-जगह हुआ जलजमाव
मौसम का मिजाज बदला. गुरुवार को धनबाद जिले में 18.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. बारिश थमने के बाद शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया. बरमसिया ओवरब्रिज, बिनोद नगर, पुलिस लाइन, कला भवन के सामने, गया पुल, बाबूडीह समेत अन्य जगहों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई.

आंधी से पेड़ गिरे, डालियां टूटीं
आंधी के कारण शहर में कई जगह पेड़ व डालियां टूट कर गिर गये. हालांकि किसी को कोई चोट नहीं लगी है. जोड़ाफाटक रोड में एक पेड़ वहां खड़े वाहनों पर गिर गया. इससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं इस रास्ते पर आवागमन प्रभावित हुआ है. देर शाम तक पेड़ को हटाने का काम जारी था. वहीं बेकारबांध, बीएसएस कॉलेज के बाहर, पूजा टॉकिज के पास, पुलिस लाइन, भूदा व अन्य जगहों पर पेड़ व डालियां टूट कर गिर गयी हैं. इससे स्टीलगेट हटिया की दो दुकानों को क्षति हुई है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में आज भी कई इलाकों में बारिश के आसार, 13 मई तक बनी रह सकती है ऐसी ही स्थिति

Next Article

Exit mobile version