Dhanbad News: 31वीं राष्ट्रीय थांग-ता के लिए झारखंड टीम रवाना

Dhanbad News: गुवाहाटी में 22 से 24 दिसंबर तक चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा

By OM PRAKASH RAWANI | December 21, 2025 2:21 AM

Dhanbad News: गुवाहाटी में 22 से 24 दिसंबर तक चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा Dhanbad News: 31वीं राष्ट्रीय जूनियर थांग-ता चैंपियनशिप के लिए झारखंड थांग-ता संघ की 16 सदस्यीय टीम शनिवार को गुवाहाटी रवाना हुई. टीम का नेतृत्व पलामू की कोच सोनामोती कुमारी तथा रांची के कोच रामस्वरूप हेम्ब्रम कर रहे हैं. टीम में शामिल खिलाडियों का चयन गत दिनों धनबाद में संपन्न 10वीं झारखंड राज्य थांग-ता चैंपियनशिप में किया गया था. टीम में रांची की सम्भवि दक्ष, कौशिकी सिंह, आकांक्षा राज, पृशा पांडे, पलामू की शमी कुमारी तथा रेहान कादरी, धनबाद की संचिता मुखर्जी, श्रेया प्रसाद रजक, कशिश कुमारी, प्रिंस राज, सक्षम कुमार, अमन कुमार, रवि साव तथा जनार्दन गोप सामिल हैं. 22 से 24 दिसंबर तक कर्मवीर नवीन चंद्र बोर्डोलोई इंडोर स्टेडियम, सरुसजाई, गुवाहाटी में चैंपियनशिप आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है