Dhanbad News : राजा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का झरिया विधायक ने किया निरीक्षण

Dhanbad News : राजा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का झरिया विधायक ने किया निरीक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 9, 2025 1:22 AM

Dhanbad News : झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब के सौंदर्यीकरण का जायजा लेने मंगलवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह पहुंचीं. उन्होंने सीढ़ियों का निर्माण और बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक मनमोहन ग्रोवर को निर्माण कार्य बेहतर सामग्री का उपयोग करने व जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि असली सौंदर्यीकरण किस तरह से होता है. इस बार झरिया की जनता देखेंगी. छठ पर्व से पहले सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर राजा तालाब को झरियावासियों को सौंप दिया जायेगा. नगर निगम द्वारा डीएमएफटी फंड से छह करोड़ की लागत से यहां काम किया जा रहा है. इसमें तालाब के एक छोर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है. इधर, संवेदक मनमोहन ग्रोवर ने कहा की कार्य को बेहतर तरीके से किया जा रहा है. टापू में लाइटिंग के साथ सीढ़ियों का भी निर्माण और मरम्मत के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. छठ पर्व से पहले काम पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है