Dhanbad News : आज व 22 को निरस्त रहेगी झाड़ग्राम-धनबाद- झाड़ग्राम मेमू

आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 18, 2025 11:44 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसके तहत 19 व 22 मई को गाड़ी संख्या 18019-18020 झाड़ग्राम-धनबाद- झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस का परिचालन निरस्त रहेगी. इसकी जानकारी रेलवे के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने दी.

शुरू होते ही फुल हुई हमसफर में स्लीपर की सभी सीट :

धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर की बुकिंग शुरू होते ही सारी सीटें फुल हो गयी है. सियालदह से 14 जुलाई तथा जम्मूतवी से 16 जुलाई से स्लीपर कोच के यह ट्रेन चलेगी. धनबाद से जम्मूतवी तक का किराया स्लीपर श्रेणी में 800 रुपये चुकाना होगा.

कल परिवर्तित मार्ग से चलेगी रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस :

धनबाद. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के चंद्रकोणा रोड-गड़बेता रेलखंड में मेगा ब्लॉक को ले 20 मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18628- 18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया- चाण्डिल-खड़गपुर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा इस दिन खुलने वाली गाड़ी संख्या 18024 गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा. वही गाड़ी संख्या 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से होगा.

नौ घंटे विलंब से पहुंची गंगा दामोदर :

पटना से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन गंगा-दामोदर एक्सप्रेस रविवार को लगभग नौ घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. शनिवार को पटना से रात 11.20 बजे खुलने वाली ट्रेन रविवार की सुबह 8.16 बजे खुली. वही सुबह 5.20 बजे के बदले रविवार की दोपहर 2.11 बजे धनबाद पहुंची.

कल से एलएचबी रैक के साथ चलेगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस :

धनबाद होकर हटिया से पटना के बीच चलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 20 मई से एलएचबी रैक के साथ चलेगी. 20 मई को हटिया तथा 21 से पटना से खुलने वाली इस ट्रेन के पुराने आइसीएफ रैक को हटाकर एलएचबी रैक जोड़ा जायेगा. 20 मई से 15 कोच के साथ चलने वाली यह ट्रेन 21 कोच के साथ चलेगी. इसमें थर्ड एसी के पांच, सेकेंड एसी के दो और थर्ड एसी इकोनाॅमी श्रेणी के एक कोच होंगे. वहीं जनरल के चार कोच रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है