Dhanbad News: सेंधमारी कर जेवर दुकान से तीन लाख की संपत्ति की चोरी

Dhanbad News: बुधवार को दुकान खोलने पर घटना का चला पता

By MANOJ KUMAR | November 27, 2025 2:35 AM

Dhanbad News: भूली. भूली ओपी क्षेत्र के भूली वासेपुर ओवरब्रिज के समीप स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स एंड वर्क शॉप में मंगलवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के गहनों की चोरी कर ली. बोर्रागढ़ निवासी दुकान संचालक अवधेश कुमार ने भूली ओपी पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया है कि बुधवार की सुबह मकान मालिक ने उन्हें फोन कर दुकान में हुई चोरी की जानकारी दी. मौके पर पहुंचने पर देखा कि दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमार कर चांदी की पायल 25 जोड़ा, चांदी की सिकड़ी 35 पीस, चांदी की बिछिया 40 जोड़ा, चांदी की अंगूठी 90 पीस, चांदी का बच्चों का गठिया 35 जोड़ा, चांदी की कटोरी 5 पीस,चांदी का चम्मच 4 पीस, चांदी का सिंदूर वाला किया 6 पीस, चांदी का लॉकेट 25 पीस, चांदी की ताबीज़ 30पीस, सोने की नथुनी, बेसर वजन आदि समेत करीब तीन लाख के जेवरों की चोरी कर ली गयी है. घटना की सूचना पर भूली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है