Dhanbad News: ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ कर चोरी, दो अपराधी सीसीटीवी में कैद

Dhanbad News: भूदा के रानी रोड स्थित गहना ज्वेलर्स में हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | October 31, 2025 1:13 AM

Dhanbad News: धनसार थाना क्षेत्र के रानी रोड, भूदा स्थित गहना ज्वेलर्स दुकान का मंगलवार की रात चोरों ने शटर उखाड़ कर लगभग 90 हजार के जेवरात की चोरी कर ली. घटना में शामिल दो अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गये हैं. सुबह दुकान मालिक रवि शंकर बर्मन दुकान पहुंचा, तो उन्होंने शटर उखड़ा देखा. इसके बाद धनसार पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है.

अपराधियों ने रॉड से शटर को उखाड़ा

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है. मंगलवार की रात सवा तीन बजे के आसपास टोपी लगाये दो युवक पहुंचे और लोहे के रॉड से दुकान का शटर उखाड़ कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस दोनों आरोपियों की पहचान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है