Dhanbad News: जेबीवीएनएल ने शुरू की घरों-प्रतिष्ठानों में लगे स्मार्ट मीटर की जांच

स्मार्ट मीटर की जांच से लाइन टेंपरिंग व बिजली चोरी पर कसेगा शिकंजा. विभाग ने उपभोक्ताओं से की जांच में सहयोग करने की अपील.

By ASHOK KUMAR | January 3, 2026 2:08 AM

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने धनबाद एरिया बोर्ड क्षेत्र में उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में लगे स्मार्ट मीटरों की जांच शुरू कर दी है. इसके तहत जेबीवीएनएल द्वारा अधिकृत एजेंसी की टीम उपभोक्ताओं के परिसरों तक पहुंचकर अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से स्मार्ट मीटरों की तकनीकी जांच कर रही है. इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि कहीं स्मार्ट मीटर में कोई छेड़छाड़ (टेंपरिंग) अथवा बिजली चोरी का प्रयास तो नहीं किया गया है.

स्मार्ट मीटर व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए जांच जरूरी

जेबीवीएनएल के धनबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि स्मार्ट मीटर व्यवस्था को पारदर्शी व विश्वसनीय बनाने के लिए यह जांच बेहद जरूरी है. स्मार्ट मीटर में खपत से जुड़ा हर डेटा डिजिटल रूप से दर्ज होता है. ऐसे में किसी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता आसानी से पकड़ी जा सकती है. अभियान के दौरान मीटर की सील, कनेक्शन, लोड प्रोफाइल और डेटा लॉग की गहनता से जांच की जा रही है.

टेंपरिंग का प्रमाण मिलने पर होगी कार्रवाई

अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप के अनुसार जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर में टेंपरिंग या अनधिकृत उपयोग के प्रमाण मिलेंगे. उनके खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसमें जुर्माना, बकाया वसूली के साथ कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है. अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जांच के दौरान एजेंसी के कर्मियों को सहयोग करें. मीटर से संबंधित किसी भी समस्या व संदेह की जानकारी तुरंत जेबीवीएनएल को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है