Dhanbad News: बैंक मोड़ से श्रमिक चौक के जाम में घंटों रेंगते रहे वाहन, स्कूल बसें और एंबुलेंस फंसीं
बरमसिया पुल के मरम्मत कार्य के चलते बैंकमोड़ की सड़क पर चलना मुश्किलों भरा हो गया है. सोमवार को पुल निर्माण स्थल के पास दिन भर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.
-बरमसिया ओवरब्रिज के मरम्मत कार्य के चलते वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी-कतरास, झरिया, पुटकी और सिंदरी से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह
-धनबाद ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ायी निगरानीधनबाद.
बरमसिया पुल के मरम्मत कार्य के चलते बैंकमोड़ की सड़क पर चलना मुश्किलों भरा हो गया है. सोमवार को पुल निर्माण स्थल के पास दिन भर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. खासकर ऑफिस समय में हाल यह रहा कि गाड़ियां रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही थीं. पांच मिनट का सफर तय करने में आधा घंटा से अधिक लग गया. बैंक मोड़ इलाके में जाम का आलम ऐसा था कि पैदल यात्रियों को भी निकलने में परेशानी हुई. स्कूल बसें और एंबुलेंस तक फंसी रहीं.गड्ढों ने रोकी रफ्तार, मंगलवार को होगी भराई : बैंक मोड़ से गुजरने वाली गाड़ियों को कम चौड़ी लेन में चलना पड़ रहा है. इस बीच गया पुल के नीचे बने गड्ढों ने भी परेशानी दोगुनी कर दी है. गड्ढों से बचने के चक्कर में वाहन चालक बीच सड़क पर धीमे हो जा रहे है, जिससे जाम लग रहा है. सोमवार को स्थिति और विकराल बन गयी. ऑफिस टाइम के अलावा स्कूल की छुट्टी के समय भी सड़क जाम रही. मंगलवार को गड्ढों की भराई करने की बात कही जा रही है.
अतिरिक्त जवानों की तैनाती : ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि बैंक मोड़ के जेपी चौक से लेकर श्रमिक चौक तक वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति विकराल हो गयी है. जाम से निबटने के लिए सोमवार को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. मंगलवार से जेपी चौक, बिरसा मुंडा चौक, सुभाष चौक, श्रमिक चौक के अलावा पानी टंकी के पास अतिरिक्त जवानों व पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी.दूरी बढ़ेगी, लेकिन जाम से मिलेगी निजातयदि आप सिंदरी, झरिया, पुटकी, कतरास की तरफ से धनबाद, हीरापुर या सरायढेला आना चाहते हैं और जाम से बचना चाहते हैं, तो अपना मार्ग बदल दें, इससे दूरी बढ़ेगी, लेकिन बैंक मोड़ में मिलने वाले जाम से राहत मिलेगी. सिंदरी से धनबाद आने वाले लोग बलियापुर, करमाटांड़ होते हुए तेलीपाड़ा, हीरापुर जा सकते हैं या करमाटांड़ से गोल बिल्डिंग होते हुए धनबाद आ सकते हैं. चासनाला, डिगवाडीह की तरफ से आने वाले लोग सिंदरी-बलियापुर-सरायढेला होते हुए आ सकते हैं. दूसरा रास्ता चासनाला से पाथरडीह कोलवाशरी-बलियापुर मोड़ होते हुए सरायढेला पहुंच सकते हैं. झरिया से आने वाले लोग झरिया स्टेशन, घनुडीह-मोहरीबांध, गोलकडीह, जयरामपुर मोड़-चांदकुईयां मोड़, अलकडीहा-बलियापुर होते हुए सरायढेला आ सकते हैं. पुटकी से धनबाद आने वाले लोग गोधर-नेपाल रवानी चौक-कुसुंडा-गोंदूडीह ओपी-भूली होते हुए बिरसा मुंडा चौक होते हुए धनबाद आ सकते हैं. जबकि दूसरा रास्ता पुटकी-करकेंद-लोयाबाद-नया मोड़-तेतुलमारी-शक्ति चौक होते हुए एट लेन पकड़ कर धनबाद आया जा सकता है. कतरास से आने वाले लोग नया मोड़-तेतुलमारी एट लेन पकड़ कर बिनोद बिहारी महतो चौक-बेकारबांध व धनबाद में एंट्री कर सकते हैं. मनईटांड़ पथराकुल्ही से धनबाद आने वाले जीएन कॉलेज की बगल के रास्ते भूदा बस्ती होते हुए करमाटांड़ के पास निकलकर सरायढेला होते हुए धनबाद आ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
