Dhanbad News : डीवीसी के पावर ट्रिप से झरिया में अनियमित विद्युतापूर्ति

Dhanbad News : डीवीसी के पावर ट्रिप से झरिया में अनियमित विद्युतापूर्ति

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 17, 2025 7:48 PM

Dhanbad News : झरिया विद्युत प्रमंडल अंतर्गत झरिया दो नंबर फीडर में 11 हजार केबल में लगे ब्रेकर हवा आने से तार में सट रहा है, जिसे बिजली विभाग के कर्मी द्वारा ठीक किया गया. इस कारण करीब एक घंटे बिजली बाधित रही. साथ ही, डीवीसी से बिजली ट्रिप होने पर जामाडोबा विद्युत सबस्टेशन में तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न हो गयी. उस कारण दोपहर 2.25 बजे बिजली चालू नहीं हो सकी. इस कारण करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. ऐसे बिजली का आना-जाना लगा हुआ है.

आंधी-पानी के कारण हो रही है परेशानी : इइ

झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बक्शी का कहना है कि आंधी-पानी आने से कई जगहों पर बिजली में तकनीकी गड़बड़ी हो गयी थी, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. डीवीसी से पावर ट्रिप होने से जामाडोबा सबस्टेशन में तकनीकी गड़बड़ी हो गयी है. जिसे ठीक कर बिजली बहाल की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है