Dhanbad News : बरारी पंप घर के पास खड़े डोजर से 10 लाख की लौह सामग्री की चोरी, पांच दिन बाद प्राथमिकी

Dhanbad News : बरारी पंप घर के पास खड़े डोजर से 10 लाख की लौह सामग्री की चोरी, पांच दिन बाद प्राथमिकी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 8, 2026 7:08 PM

Dhanbad News : लोदना क्षेत्र की बरारी कोलियरी के एक नंबर पंप घर के पास तीन जनवरी को ब्रेकडाउन होकर खड़े डोजर से करीब 10 लाख की लौह सामग्री व मोटर पार्ट्स की की बात कही जा रही है. इस मामले को लेकर कोलियरी प्रबंधन ने पांच दिन बाद गुरुवार की शाम को जोड़ापोखर थाना में शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की. इधर, एटक नेता सतेंद्र गुप्ता ने चोरी की घटना को रहस्यमय बताते हुए घटना की विजिलेंस से जांच करने की मांग की है. उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब करोड़ों की मशीन खराब हो गयी थी, तो प्रबंधन ने उसकी सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की थी. परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार ने घटना को लेकर बताया कि वह कोलियरी में कुछ दिन पहले ही योगदान दिये हैं. घटना की जानकारी अभियंता ने उन्हें दी है, जिसके अनुसार तीन जनवरी को डोजर में तकनीकी खराबी होने के बाद डोजर को एक नंबर पंप घर के पास खड़ा कर दिया गया था. दूसरे दिन जब मिस्त्री डोजर की मरम्मत करने गया, तो डोजर से कूलेन रेडिवाटर, रेडिवाटर का कवर, दो बैट्री, बैट्री का लीड, डेस्क बोर्ड का डिस्प्ले सहित अन्य पार्ट्स की चोरों ने चोरी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है