Dhanbad News : कार्यबल का स्वास्थ्य, कल्याण और सुरक्षा सर्वोपरि : पीएम प्रसाद

भुवनेश्वर में हुआ कोल इंडिया एचआर/आईआर कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण, बोले कोल इंडिया चेयरमैन

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 26, 2025 1:39 AM

कोल इंडिया के एचआर/आइआर कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण शुक्रवार को ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुरू हुआ. इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन एमसीएल द्वारा किया जा रहा है. इसमें बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत देश भर के उद्योग और शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित मानव संसाधन नेता भाग ले रहे हैं. इसे संबोधित करते हुए कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कर्मचारियों के भलाई के महत्व पर जोर दिया. कहा : हमारे कार्यबल का स्वास्थ्य, कल्याण और सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने सीएसआर के प्रति कोल इंडिया की प्रतिबद्धता व जीवन को बदलने वाली पहलों के माध्यम से समुदायों के उत्थान पर भी प्रकाश डाला. कोल इंडिया के निदेशक (एचआर) डॉ विनय रंजन ने कोल इंडिया के कार्मिक प्रबंधन से मानव संसाधन में परिवर्तन पर विचार किया. उन्होंने एचआर बिरादरी से नवाचार, सहानुभूति और निरंतर सीखने को बढ़ावा देने का आह्वान किया और विचारों के आदान-प्रदान तथा गतिशील कार्यबल के अनुरूप मानसिकता अपनाने के महत्व पर जोर दिया. सम्मेलन का उद्देश्य मानव संसाधन और औद्योगिक संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करता है. इसमें 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो इस क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवीनतम रुझानों पर चर्चा करेंगे. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया समेत बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है