Dhanbad News: जेवरात दुकान में चोरी मामले में जांच जारी

Dhanbad News: कुछ संदेहियों से पुलिस कर रही है पूछताछ, प्रशिक्षु आइपीएस ने ली जानकारी

By OM PRAKASH RAWANI | January 6, 2026 1:41 AM

Dhanbad News: कुछ संदेहियों से पुलिस कर रही है पूछताछ, प्रशिक्षु आइपीएस ने ली जानकारी Dhanbad News: महुदा बाजार स्थित लक्ष्मी ज्वेलरी दुकान में शनिवार की रात हुई चोरी मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. दुकान के पीछे इंडेन गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच में रात करीब 2:18 बजे छह नकाबपोश लोग दुकान की ओर जाते दिख रहे हैं, लेकिन उनकी अब तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से छानबीन कर रही है. रविवार को खोजी कुत्ता की निशानदेही पर हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है. सोमवार को प्रशिक्षु आइपीएस अंकित सिन्हा महुदा थाना पहुंचे. उन्होंने महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत, इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व एसआइ कमलेश सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. दुकानदार से पूछताछ भी की. दुकान का निरिक्षण किया. महुदा बाजार में लगे कई सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. इस संबंध में महुदा थाना में कांड संख्या 1/26, धारा 334(1), 303 (2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है