Dhanbad News: कार्मिक नगर में इंटर की छात्रा ने फांसी लगा की आत्महत्या
Dhanbad News: घटना के समय घर में अकेले थी दिव्या रानी, पिता रांची और मां गयी थी दूध लाने
Dhanbad News: घटना के समय घर में अकेले थी दिव्या रानी, पिता रांची और मां गयी थी दूध लाने Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर, बीसीसीएल कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय दिव्या रानी ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के समय दिव्या अपने घर में अकेले थी. पिता अरविंद कुमार सिंह निजी काम से रांची गये थे, जबकि उसकी मां दूध लाने के लिए गयी थी. बुधवार को सरायढेला पुलिस को दिये फर्द बयान में पिता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दिव्या रानी डीएवी कोयला नगर में इंटर की छात्रा थी. मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे वह स्कूल से लौटी थी और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गयी. इसके कुछ देर के बाद उसकी मां दूध लाने के लिए चली गयी. वापस लौटने पर बेटी के कमरे में गयी, तो देखा कि वह पंखे से दुपट्टा के जरिये झूल रही थी. लड़की की मां ने फौरन उसे फंदे से उतारा और जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल ले गयी. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता के बयान के बाद पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
