Dhanbad News : धनबाद उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया नये कारा निर्माण के लिए अविलंब जमीन चिह्नित करने का निर्देश

जेल सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने, निगरानी को मजबूत करने व अनुशासन सुनिश्चित करने पर जोर

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 18, 2025 1:37 AM

कारा सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय में उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपायुक्त व एसएसपी ने कारा सुरक्षा, कारा में बंदियों की मूलभूत सुविधाएं, उनके परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने जेल सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने, निगरानी को मजबूत करने और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने नये कारा निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित करने के लिए अपर समाहर्ता को निर्देश दिये. वहीं जेल के वॉच टावर, चहारदीवारी, वार्ड, वीसी रूम, मीटिंग रूम, शौचालय, अप्रोच एवं इंटरनल सड़क आदि की जानकारी ली. उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वॉच टावर एवं एप्रोच रोड की मरम्मत के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा जेल में फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड किट दुरुस्त रखने को कहा. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को डॉक्टरों की नियमित उपस्थित एवं महिला डॉक्टर की हफ्ते में एक दिन की प्रतिनियुक्ति की नियमित जांच करने का निर्देश दिया है. बैठक में एसएसपी एचपी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीएम राजेश कुमार समेत स्पेशल ब्रांच एवं जेल के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है