Dhanbad News: एएइआरओ की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश

Dhanbad News: मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है प्रस्ताव

By OM PRAKASH RAWANI | November 11, 2025 8:07 PM

Dhanbad News: आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. यह निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, झारखंड रांची से आएये पत्र के आलोक में जारी किया गया है. जारी पत्र के अनुसार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने को लेकर अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की नियुक्ति आवश्यक है. इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुए वीसी में दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली को भेजा जायेगा.

संबंधित पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र का आकलन करने का निर्देश

निर्वाचन शाखा द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की आवश्यकता का आकलन कर अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध करायें ताकि समेकित प्रस्ताव तैयार कर आयोग को भेजा जा सके. यह भी कहा गया है कि इन अतिरिक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि तक प्रभावी रहेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में नगर प्रशासक को अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में और आवश्यकतानुसार अन्य पदाधिकारियों को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में अधिसूचित किया जाये, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है