Dhanbad News:उपायुक्त ने विभाग को समिति गठित कर जांच करने का दिया निर्देश
गोविंदपुर के परासी पंचायत के वार्ड 13 में शौचालय निर्माण के नाम पर राशि की निकासी कर लाभुक को नहीं देने और शौचालय भी नहीं बनाने के मामले में उपायुक्त आदित्य रंजन ने पेयजल व स्वच्छता विभाग को कमेटी गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने बताया कि अखबार के माध्यम से उनके संज्ञान में यह मामला आया कि एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम पर शौचालय निर्माण की राशि निकाली गयी और शौचालय नहीं बनवाये गये. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि असिस्टेंट इंजीनियर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर पूरे प्रकरण की जांच करें. समिति पता लगायेगी कि किन लाभुकों के नाम से राशि निकली, कितने शौचालय बने और किन मामलों में फर्जी निकासी की गयी. जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
प्रभात खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था समाचार
ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने 16 व 17 नवंबर के संस्करण में क्रमशः ””लाभुकों के नाम से उठा ली राशि, ना शौचालय बना ना मिले पैसे”” व ””एक ही परिवार के दो-तीन लोगों के आधार कार्ड से हुई पैसे की निकासी, कहीं बना एक शौचलय, तो कहीं एक भी नहीं”” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. उपायुक्त ने इसे संज्ञान लेकर जांच कराने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
