Dhanbad News: बीआइटी में नवनिर्मित तीन छात्रावासों का निरीक्षण
Dhanbad News: झारखंड सरकार के विज्ञान एवं तकनीक संयुक्त सचिव जॉर्ज कुमार के नेतृत्व में सिंदरी पहुंची टीम
Dhanbad News: झारखंड सरकार का विज्ञान एवं तकनीक विभाग के संयुक्त सचिव जॉर्ज कुमार के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने शुक्रवार को बीआइटी सिंदरी में नवनिर्मित तीन छात्रावासों का निरीक्षण किया. बीआइटी परिसर में छात्रावास संख्या 29, 30 और 31 का निर्माण लगभग 80 करोड़ की लागत से किया गया है. तीनों छात्रावासों के हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. संयुक्त सचिव जॉर्ज कुमार के नेतृत्व में तकनीकी टीम ने तीनों छात्रावासों का निरीक्षण किया. टीम में विज्ञान एवं तकनीक विभाग रांची के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विशेषज्ञ और बीआइटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विशेषज्ञ शामिल थे.
करीब तीन घंटे तक निर्माण की गुणवत्ता की हुई जांच
आठ सदस्यीय टीम ने करीब तीन घंटे तक संवेदक की उपस्थिति में छात्रावास के निर्माण की गुणवत्ता की जांच की. जांच समिति रिपोर्ट विभाग के माध्यम से राज्य सरकार को सौंपेगी. राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद छात्रावास का हैंडओवर लिया जायेगा. हालांकि बीआइटी सिंदरी में बीटेक में सीटों की संख्या में वृद्धि के कारण संस्थान प्रशासन ने छात्रावास का अधिग्रहण कर छात्रों को आवंटित कर दिया है. संयुक्त सचिव का बीआइटी के निदेशक डॉ पंकज राय ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
