Dhanbad News : बीआइटी में आइडियोग्राफ पोस्टर प्रेजेंटेशन के साथ मना नवाचार दिवस

Dhanbad News : बीआइटी में आइडियोग्राफ पोस्टर प्रेजेंटेशन के साथ मना नवाचार दिवस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 30, 2025 6:37 PM

Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल द्वारा विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस पर आइडियोग्राफ के अंतर्गत रचनात्मक और अभिनव पोस्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन विद्यार्थियों को उनके नवीन विचारों और समाधान प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था. कार्यक्रम में विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं की 21 टीमों ने भाग लिया. उनमें प्रथम स्थान पर डोज ड्रायर रहा. चयनित टीमों को निदेशक डाॅ पंकज राय, एचओडी उत्पादन और औद्योगिकी इंजीनियरिंग विभाग के डॉ प्रकाश कुमार ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है