Dhanbad News: छात्राओं को साइबर, सड़क सुरक्षा व कानून की दी जानकारी
कार्मेल स्कूल धनबाद में पुलिस पाठशाला, सिटी एसपी ने अनुशासन और लगन को बताया सफलता का मूल मंत्र
धनबाद.
धनबाद पुलिस ने मंगलवार को धनबाद के कार्मेल स्कूल में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध, ट्रैफिक नियमों और कानून के प्रति संवेदनशील बनाना था. मुख्य अतिथि सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद और एसआई विश्वजीत ठाकुर उपस्थित थे.मेहनत, अनुशासन व ईमानदारी ही सफलता की कुंजी : सिटी एसपी
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि यह हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है. उन्होंने कहा कि अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी ये तीन चीज जीवन के हर मोड़ पर सफलता की कुंजी है. आज आप जो सीख रही हैं, वही आने वाले कल में आपके व्यक्तित्व की नींव बनेगी. उन्होंने सोशल मीडिया का सतर्कता पूर्वक जिम्मेदार उपयोग करने, महिला सुरक्षा से जुड़े कानून तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आपका भविष्य तभी सुरक्षित होगा, जब आप जागरूक और जिम्मेदार बनेंगे.
सड़क सुरक्षा की दी जानकारी
ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और बचाव के उपायों पर छात्राओं से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट लगायें. गति सीमा का पालन करें और मोबाइल का प्रयोग ड्राइविंग के दौरान नहीं करें. यातायात नियमों के पालन के साथ नशे में वाहन नहीं चलाने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील छात्राओं से की.
साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताये
धनबाद साइबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बढ़ते साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि अपराधी फिशिंग लिंक, डिजिटल अरेस्ट, फेक कस्टमर केयर नंबर, ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं. केवाइसी अपडेट के नाम पर ओटीपी से धोखाधड़ी और फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग केवल विश्वसनीय वेबसाइट या ऐप से ही करें. जागरूकता अभियान के जरिये अपील की गयी कि किसी भी प्रकार के साइबर ठगी की सूचना तुरंत www.cybercrime.gov.in या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के साथ नजदीकी साइबर थाना को भी दे सकते हैं. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. इस दौरान कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर एम सिल्वी, उप प्राचार्य सिस्टर एल्सी जोसफ, सोनाली सिंह और पल्लवी पाण्डेय के साथ काफी संख्या में छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
