Dhanbad News : दीक्षा महिला मंडल ने किया कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
Dhanbad News : दीक्षा महिला मंडल ने किया कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
Dhanbad News : बरोरा क्षेत्र के डुमरा गेस्ट हाउस में शुक्रवार की देर शाम बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने दीक्षा महिला मंडल अंतर्गत प्रेरणा महिला समिति, बरोरा क्षेत्र द्वारा आरंभ किये जा रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की. इस अवसर पर पूर्विता रमैया, संचिता रॉय, नेहा दास तथा सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों की पत्नियां उपस्थित रहीं. प्रेरणा महिला समिति बरोरा की अध्यक्ष सुलक्षणा रानी एवं अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल की इस नयी पहल की सराहना की गयी. उपस्थित अतिथियों द्वारा समिति के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया. अर्चना अग्रवाल ने बरोरा क्षेत्र की इस सामाजिक पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस अवसर पर बरोरा क्षेत्र के जीएम केके सिंह, पीओ टीएस चौहान, काजल सरकार, हेमंत कुमार हेना, उत्सव कुमार आदि ने सभी का स्वागत किया. मौके पर ममता सिन्हा, रीना सिंह, अपराजिता सिंह, वंदना सरकार, शालिनी, मृगावती राजपूत, सोनल सेनगुप्ता, रश्मि, लक्ष्मी वर्णवाल, लता मिश्रा, अंजु शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
