Dhanbad News : धैया में एक एकड़ 33 डिसमिल से हटाया गया अवैध कब्जा

बड़ी कार्रवाई. डीसी के आदेश पर सीओ ने कब्जा मुक्त करायी सरकारी जमीन

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 8, 2025 1:31 AM

धैया मौजा में प्रशासन ने रविवार को भू-माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए एक एकड़ 33 डिसमिल सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी राम प्रवेश कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गयी. जानकारी के मुताबिक, यह जमीन धैया मौजा के खाता संख्या 196 में दर्ज है और गैर-आबाद श्रेणी की है. कुछ लोगों ने यहां बांस-बल्ली और हरे कपड़े से घेराबंदी कर कब्जा कर रखा था. इससे पहले भी इस जमीन पर जेसीबी चलाने की कोशिश की गयी थी. इसे नगर निगम ने रोक दिया था. नगर निगम ने अंचलाधिकारी को जमाबंदी रद्द करने के लिए लिखा था. अंचलाधिकारी राम प्रवेश कुमार ने बताया कि कब्जा हटाने के बाद जमीन को प्रशासन ने सुरक्षित कर लिया है. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि आखिर इस पर कब्जा करने वाले लोग कौन थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि धैया क्षेत्र में सरकारी जमीन पर लंबे समय से भू-माफियाओं की नजर है और यह कार्रवाई प्रशासन की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जमीन से कब्जा मुक्त कराने के लिए अंचलाधिकारी के साथ धनबाद थाना प्रभारी स-दल-बल के साथ गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है