Dhanbad News : भूली हाॅल्ट के पास चल रहा कोयले का अवैध धंधा
बाइक और छोटे वाहनों से यहां पर कोयला लाकर जमा किया जाता है और रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर उन्हें बनारस व कोलकाता की मंडियों में भेजा जाता है.
धनबाद/भूली.
भूली हॉल्ट के पास खरीखाबाद 11 नंबर में कोयले का अवैध धंधा जारी है. यहां अवैध धंधेबाजों ने सैकड़ों टन अवैध कोयले का भंडारण किया है. जानकारों के अनुसार विभिन्न अवैध खदानों से निकाले गये कोयले की यहां खरीद-बिक्री की जाती है. बाइक और छोटे वाहनों से यहां पर कोयला लाकर जमा किया जाता है और रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर उन्हें बनारस व कोलकाता की मंडियों में भेजा जाता है. गोविंदपुर और अन्य इलाकों के हार्डकोक भट्ठों में भी यहां से अवैध कोयला भेजा जा रहा है. जानकारों के अनुसार अवैध कोयला लदे ट्रकों को एक सफेद कार पर सवार कुछ लोग स्कॉट करते हैं. वो लोग ट्रक को भूली ओपी क्षेत्र से पार कराते हैं. जानकारों के कहना है कि इलाके के दर्जनों स्थानों पर सिंडिकेट द्वारा अवैध कोयले का भंडारण किया जा रहा है. प्रतिदिन रात में कोयला टपाने का काम किया जा रहा है. स्कॉट करने वाली कार सवार गोंदूडीह से भूली हॉल्ट ओवरब्रिज के रास्ते भूली आते हैं और भूली होते हुए आठ लेन सड़क तक ट्रकों को पहुंचा देते हैं.अवैध कोयला लेकर चलने वाले बाइर्स से लोग परेशान :
हाल के दिनों में भूली की सड़कों पर अवैध कोयला लदे बाइकर्स से लोग परेशान हैं. कई बार दुर्घटना भी हुईं, लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन है. यहां अहले सुबह से ही बाइक व साइकिल से कोयले की ढुलाई शुरू हो जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
